76वें गणतंत्र दिवस पर भारत-नेपाल सीमा पर उमड़ा देशभक्ति का जज्बा
76 वें गणतंत्र दिवस पर भारत-नेपाल सीमा पर उमड़ा देशभक्ति का जज्बा
सोनौली नगर पंचायत कार्यालय पर हबीब खान ने किया ध्वजारोहण।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
76वां गणतंत्र दिवस भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर बड़े उत्साह और गौरव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सोनौली कोतवाली को तिरंगे से भव्य रूप से सजाया गया, जिससे वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।
सोनौली नगर पंचायत कार्यालय पर अध्यक्ष हबीब खान ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इसके साथ ही नगर पंचायत क्षेत्र के करीब आधा दर्जन विद्यालयों और विभिन्न कार्यालयों में भी ध्वजारोहण और राष्ट्रगान का आयोजन किया गया।
नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित समारोह में बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने पूरे कार्यक्रम को जीवंत बना दिया और दर्शकों में देशभक्ति का जोश भर दिया।
कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी राहुल यादव, सभासद अमीर आलम, वरिष्ठ लिपिक संजय श्रीवास्तव, सहायक लिपिक विजय यादव, पप्पू खान, प्रदीप नायक, संजय कनौजिया और अन्य कर्मचारियों सहित नगर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इसी क्रम में, सोनौली के मुख्य मार्ग बराई पार स्थित श्री कमल धर्म कांटा पर रमेश चंद्र त्रिपाठी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से रिंकू मिश्रा, रिंकू पाठक, संजय जयसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस के इस खास मौके ने नगरवासियों को एकता, स्वतंत्रता और समानता के प्रति जागरूक करते हुए देशभक्ति के जज्बे को और मजबूत किया।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।