ई-रिक्शा चोरी की सूचना से पुलिस में हड़कंप, जांच में जुटी सोनौली पुलिस
ई-रिक्शा चोरी की सूचना से पुलिस में हड़कंप, जांच में जुटी सोनौली पुलिस
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली कस्बे में पुलिस चौकी से महज 25 मीटर की दूरी पर खड़ी एक ई-रिक्शा के गायब होने की घटना ने स्थानीय पुलिस को सकते में डाल दिया है। घटना के बारे में ई-रिक्शा चालक सागर ने बताया कि वह बीती रात करीब 9:00 बजे अपनी ई-रिक्शा (नंबर UP56AT5179) मुख्य मार्ग पर स्थित कस्टम बैरियर के पास खड़ी करके नेपाल गया था। करीब एक घंटे बाद जब वह वापस लौटा, तो उसने पाया कि उसकी ई-रिक्शा वहां से गायब थी।
चालक सागर ने खुद ई-रिक्शा को गली-मोहल्लों से लेकर बॉर्डर क्षेत्र तक खोजने का प्रयास किया, लेकिन जब कहीं भी सुराग नहीं मिला तो वह थक-हारकर शिकायत पत्र के साथ दोपहर को सोनौली पुलिस के पास पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई और ई-रिक्शा की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष सोनौली, अंकित सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में यह पाया गया है कि ई-रिक्शा चालक शायद इसे कहीं और छोड़कर चला आया है। फिलहाल, सभी संभावनाओं पर विचार करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मामले की गहन जांच की जा रही है।
महाराजगंज, उत्तर प्रदेश।