गणतंत्र दिवस: आइडियल पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
गणतंत्र दिवस: आइडियल पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुलशन आइडियल पब्लिक स्कूल और आइडियल पब्लिक स्कूल में देशभक्ति और संविधान की महत्ता का संदेश देते हुए भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। गुलशन आइडियल पब्लिक स्कूल में वार्ड नंबर 11 की सभासद शबनम खातून और आइडियल पब्लिक स्कूल में नगर पंचायत अध्यक्ष हबीब खान ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
दोनों विद्यालयों के प्रबंधक अहमद हुसैन ने बच्चों को संविधान द्वारा दिए गए हमारे मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे सभी नागरिकों के सहयोग से 2047 तक भारत को एक विकसित देश के रूप में स्थापित किया जा सकता है।
गुलशन आइडियल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल नरेंद्र मणि त्रिपाठी और आइडियल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल जुनेद अहमद ने भी बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अभिभावकों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक सर्वेश पाण्डेय, समीर अहमद, प्रदीप कुमार, शारिक सर, प्रवीण पांडे, संदीप पांडेय, दिनेश यादव, इंद्रजीत यादव, कुंवर कांत, आनंद कुमार, पशुपतिनाथ और अध्यापिकाएं तृप्ति छेत्री, रोहिनी छेत्री, रूबी पांडेय, कंचन लता पांडेय, राधा, शिवानी, किरन, रेहाना खातून, इशरत जहां, पूजा और शिवांगी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में शामिल अभिभावकों ने बच्चों के उत्साह और प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार को बधाई दी।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।