पड़ौली गांव में लड़की भगाने के मामले को लेकर दो पक्षों में विवाद, पुलिस बल तैनात
पड़ौली गांव में लड़की भगाने के मामले को लेकर दो पक्षों में विवाद, पुलिस बल तैनात
आई एन न्यूज परसामलिक डेस्क: परसामलिक थाना क्षेत्र के पड़ौली गांव में एक लड़की को भगाने के मामले में दो पक्षों के बीच विवाद और हंगामा हो गया। स्थिति बिगड़ने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी नौतनवा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।
ग्रामीणों का आक्रोश, विद्यालय में तोड़फोड़ की सूचना
सूत्रों के अनुसार, लड़की भगाने की घटना को लेकर स्थानीय पुलिस की संदिग्ध भूमिका पर ग्रामीण आज शनिवार को करीब दस बजे नाराज हो गए। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने एक विद्यालय में तोड़फोड़ कर दी। वहीं, दूसरी ओर, लड़की की बरामदगी न होने को लेकर भी लोगों में गुस्सा है।
धर्म परिवर्तन से जुड़ा मामला!
सूत्रों की मानें तो यह मामला धर्म परिवर्तन से जुड़ा हो सकता है। हालांकि, पुलिस अभी इस संबंध में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कह रही है। पुलिस कर रही है शांति बहाल करने की कोशिश
घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी नौतनवा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर डटे हुए हैं। और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। पुलिस हालात पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवा से संपर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया है। उनका पक्ष मिलते ही लिखा जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।