अपने अंतिम यात्रा पर निकले समाजसेवी उद्योगपति गोवर्धन असवानी, देखें तस्वीरें
अपने अंतिम यात्रा पर निकले समाजसेवी उद्योगपति गोवर्धन असवानी, देखें तस्वीरें
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क: नौतनवा नगर के उद्योगपति एवं समाजसेवी 78 वर्षीय गोवर्धन आसवानी का पार्थिव शरीर नौतनवा कस्बे के वार्ड नंबर 23 लोहिया नगर स्थित उनके निज आवाज से अब अंतिम सफर पर निकल चुका है। जो नौतनवा के दोमुहान घाट स्थित मुक्ति धाम पर पहुंच कर पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे।
उनके अंतिम शव यात्रा में
नगर के नेता, समाजसेवी, पत्रकार, व्यापारी सभी मौजूद हैं।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।