नौतनवा: गजरहा में अंत्येष्टि स्थल का ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने की भूमि पूजन
नौतनवा: गजरहा में अंत्येष्टि स्थल का ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने की भूमि पूजन
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क; नौतनवा ब्लॉक के गजरहा गांव में आज सोमवार को अंत्येष्टि स्थल के निर्माण के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर नौतनवा ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने विधि-विधान से भूमि पूजन कर कार्य की औपचारिक शुरुआत की। भूमि पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप पांडे, प्रदीप सिंह, राजेश यादव, ग्राम प्रधान कैलाश, विनय सिंह, अनिल वर्मा, दुर्गेश पासवान, त्रिलोकी, प्रभुनाथ त्रिपाठी, आनंद मिश्रा, योगेश मद्धेशिया, छोटू, धनंजय, विनय, अशोक, संजय यादव सहित अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।
ग्रामवासियों ने ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल से गांव में अंतिम संस्कार की सुविधाएं बेहतर होंगी और लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।