कंप्यूटर प्रशिक्षण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में होते है सहायक- बृजेश मणि त्रिपाठी अध्यक्ष नौतनवा
![कंप्यूटर प्रशिक्षण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में होते है सहायक- बृजेश मणि त्रिपाठी अध्यक्ष नौतनवा 1 कंप्यूटर प्रशिक्षण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में होते है सहायक- बृजेश मणि त्रिपाठी अध्यक्ष नौतनवा](https://www.indonepalnews.in/wp-content/uploads/2025/02/SAVE_20250213_200506-1024x682.jpg)
कंप्यूटर प्रशिक्षण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में होते है सहायक- बृजेश मणि त्रिपाठी, अध्यक्ष नौतनवा
चंडीथान में एसएसबी के नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत कंप्यूटर ट्रेनिंग कैंप का समापन।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: नौतनवा विकासखंड के चंडीथान में सशस्त्र सीमा बल (SSB) द्वारा आयोजित नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे कंप्यूटर ट्रेनिंग कैंप का समापन किया गया। समापन समारोह में नगर पालिका परिषद नौतनवा के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी और सशस्त्र सीमा बल के जगदीश प्रसाद धावाई ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान लखीचंद सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने डिजिटल शिक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण के महत्व को रेखांकित किया। नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक साबित होते हैं।
सशस्त्र सीमा बल (SSB) द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवाओं को बेसिक कंप्यूटर स्किल्स, इंटरनेट उपयोग, डिजिटल साक्षरता और अन्य महत्वपूर्ण तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई। प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण को उपयोगी बताया और भविष्य में इस तरह के और अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की मांग की।
कार्यक्रम के समापन पर सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दीं और डिजिटल युग में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।