नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़: 18 की मौत, कई घायल

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़: 18 की मौत, कई घायल

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़: 18 की मौत, कई घायल

आई एन न्यूज नई दिल्ली डेस्क: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद रेलवे ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर प्लेटफॉर्म पर भीड़ का दबाव कम किया। रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में जनहानि को अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक बताया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए प्रभु श्री राम से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्माओं को शांति, परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति, और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

इस घटना से कुछ समय पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्टेशन पर भारी भीड़ देखी जा सकती है। वीडियो में यात्रियों की भारी भीड़ के कारण प्लेटफॉर्म पर पैर रखने की भी जगह नहीं थी।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने रेलवे प्रशासन और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इसकी जिम्मेदारी लेने की बात कही है। लालू यादव ने कहा कि यह घटना रेलवे की लापरवाही का परिणाम है और रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौतों से मन व्यथित है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि इतने संसाधनों के बावजूद भगदड़ में लोगों की जानें जा रही हैं और सरकार इन घटनाओं की लीपापोती में व्यस्त है।

इस हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के उपायों पर सवाल उठ रहे हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे