चैंपियंस ट्रॉफी 2025: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय टीम फाइनल में पहुंची

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय टीम फाइनल में पहुंची
आई एन न्यूज खेल डेस्क:
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब भारतीय टीम 9 मार्च को दुबई में फाइनल मुकाबला खेलेगी।
गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई थी, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया। इसी कारण टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रही है।
सेमीफाइनल मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक सीमित रखा। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता के साथ खेलते हुए जीत दर्ज की। अब फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम किससे भिड़ेगी, यह जल्द तय होगा। फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम करेगी। (सूत्र)