सेंट जेवियर्स जूनियर हाई स्कूल में ड्राइंग, हिंदी राइटिंग और निबंध प्रतियोगिता

सेंट जेवियर्स जूनियर हाई स्कूल में ड्राइंग, हिंदी राइटिंग और निबंध प्रतियोगिता आज
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: सेंट जेवियर्स जूनियर हाई स्कूल नौतनवा में शुक्रवार को ड्राइंग, हिंदी राइटिंग और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 4, 5, 6, 7 और 8 के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कुल 333 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और उन्हें निर्धारित 40 मिनट के अंदर अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करनी थी।
विद्यालय के प्रबंधक अर्श जायसवाल, प्रधानाचार्य रेशमा खातून, वॉइस प्रिंसिपल हरेराम सिंह उमर खान, राजेश त्रिपाठी, कृष्णा मद्धेशिया, फरिया एजाज, नीतू अग्रहरि, पिंकी, राजा मद्धेशिया, आंचल त्रिपाठी और जागृति सिंह प्रतियोगिता के सुचारू संचालन में जुटे रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अर्श जायसवाल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उनके कौशल को परखने का एक बेहतरीन माध्यम हैं। विद्यालय समय-समय पर ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों को प्रेरित करता है, ताकि वे अपने अंदर छिपी क्षमता को पहचान सकें और आगे बढ़ सकें।
विद्यालय प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की और विजेताओं को जल्द ही सम्मानित किए जाने की जानकारी दी।

महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।