नौतनवा सीआईटी कंप्यूटर वर्ल्ड में छात्रों के लिए तीन दिवसीय मोटिवेशनल कैंप

नौतनवा सीआईटी कंप्यूटर वर्ल्ड में छात्रों के लिए तीन दिवसीय मोटिवेशनल कैंप,
इंटरनेशनल स्पीकर सतीश आनंद करेंगे छात्रों को प्रोत्साहित।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के सीआईटी कंप्यूटर वर्ल्ड कॉलेज में सीमावर्ती क्षेत्र के शिक्षित युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने और आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय मोटिवेशनल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भाग लेंगे, जिन्हें इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर सतीश आनंद अपने तेजस्वी संबोधन से प्रेरित करेंगे।
इस संबंध में सीआईटी कंप्यूटर वर्ल्ड के डायरेक्टर राजीव शर्मा ने बताया कि यह क्षेत्र अभी भी काफी पिछड़ा हुआ है, जहां बड़ी संख्या में शिक्षित युवक-युवतियां हैं, लेकिन झिझक और आत्मविश्वास की कमी के कारण वे अपनी प्रतिभा को पूरी तरह से प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं। नौकरी के अवसरों तक पहुंचने के बावजूद वे अपने प्रेजेंटेशन स्किल्स में कमजोर पड़ जाते हैं, जिससे उन्हें असफलता का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को दूर करने के लिए कॉलेज ने मोटिवेशनल कैंप का आयोजन किया है।
10 मार्च से 12 मार्च तीन दिनों तक चलने वाले इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में छात्र-छात्राओं को प्रभावी संचार, आत्मविश्वास बढ़ाने और प्रेजेंटेशन स्किल्स विकसित करने पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर सतीश आनंद छात्रों को सफलता के मंत्र सिखाएंगे और उन्हें करियर में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन देंगे।
डायरेक्टर राजीव शर्मा ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि जो भी छात्र-छात्राएं इस कैंप का लाभ उठाना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द सीआईटी कंप्यूटर वर्ल्ड कॉलेज में आकर अपना नाम रजिस्टर करवा लें ताकि उन्हें कैंप में उचित स्थान मिल सके। इस कैंप के माध्यम से नौतनवा सहित सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को नई ऊर्जा और आत्मविश्वास मिलेगा, जिससे वे अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए बेहतर तैयारी कर सकेंगे।