ICC ट्रॉफी जीतने पर नौतनवा में अध्यक्ष ने मनाया जश्न

ICC ट्रॉफी जीतने पर नौतनवा में अध्यक्ष ने मनाया जश्न
नौतनवा के अस्पताल चौराहे पर पटाखे फूटे, लोगों ने लहराया तिरंगा।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। इसी कड़ी में नौतनवा कस्बे में भी क्रिकेट प्रेमियों ने जबरदस्त उत्साह के साथ जीत का जश्न मनाया। अस्पताल चौराहे पर नगर अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने एकत्र होकर आतिशबाजी की, तिरंगा लहराया और नृत्य कर खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष ने कहा, “यह जीत हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और पूरी दुनिया को अपनी ताकत दिखाई। नौतनवा की जनता की ओर से पूरी भारतीय टीम को हार्दिक बधाई।”
जश्न के दौरान युवाओं ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों के साथ पूरे क्षेत्र में जोश भर दिया। कई समर्थकों ने मिठाइयां बांटी और लोगो ने विजय का उत्सव मनाया। पूरे नगर में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।