राजीव गांधी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में रंगों की धूम, गुलाल से सराबोर हुआ कैंपस

राजीव गांधी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में रंगों की धूम, गुलाल से सराबोर हुआ कैंपस
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
राजीव गांधी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में होली की रंगारंग छटा बिखरी, जहां छात्र-छात्राओं ने जमकर रंग-गुलाल उड़ाया और डीजे की धुन पर नाचे। पूरा कैंपस होली के उल्लास से सराबोर हो गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के प्रबंधक डॉ. अजीत मणि त्रिपाठी एवं अनंत मणि त्रिपाठी के साथ प्राचार्य डॉ. शोभाराम साहू ने छात्र-छात्राओं को अबीर-गुलाल का तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया। इसके पूर्व, प्राचार्य डॉ. साहू ने नित्यानंद गुप्ता (समाजसेवी)और विजय श्रीवास्तव (गाडसन ग्रुप) और पत्रकारो सहित सभी अतिथियों को फूल माला और टोपी पहनकर तिलक लगाकर स्वागत किया।
इसके बाद पूरे कॉलेज में रंगों की बौछार शुरू हो गई। छात्र-छात्राओं ने प्रबंधक और अध्यापकों को गुलाल लगाकर उनका आशीर्वाद लिया। वहीं, शिक्षकों ने भी छात्रों के साथ घुल-मिलकर होली खेली।
संस्था के प्रबंधक डॉ. अजीत मणि त्रिपाठी ने कहा, होली रंगों का त्योहार है, जो आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देता है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।”
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. शोभाराम साहू ने सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए होली की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिक्षक *छाया साहू, हरेंद्र प्रसाद, सनी कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार त्रिपाठी, संजीव यादव, आरजू खान, तरन्नुम परवीन, रामचंद्र भारती, शब नूर, सादिक सिंह, निशा गुप्ता, शैलेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, वंदना सिंह, निवृत्ति त्रिपाठी, नीरज कुमार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
पूरा परिसर होली के रंगों से सराबोर रहा और छात्र-छात्राओं ने इस पर्व को उमंग और उल्लास के साथ मनाया।
महाराजगंज— उत्तर प्रदेश।