नौतनवा में पटवा परिवार द्वारा होली मिलन समारोह , विधायक ऋषि त्रिपाठी ने दी शुभकामनाएं

नौतनवा में पटवा परिवार द्वारा होली मिलन समारोह , विधायक ऋषि त्रिपाठी ने दी शुभकामनाएं
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा नगर के एक मैरिज हॉल में पटवा परिवार द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में नगर के गणमान्य व्यक्तियों सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ऋषि त्रिपाठी ने सभी को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और प्रेम, सौहार्द एवं भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार हमें आपसी भेदभाव भुलाकर प्रेम और एकता के रंग में रंगने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने इस आयोजन की सराहना की और होली के पावन पर्व पर शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान संगीत, नृत्य और होली गीतों की प्रस्तुति ने माहौल को और रंगीन बना दिया। पटवा परिवार की ओर से आए सभी अतिथियों का ढोल नगाड़े के साथ अभिनंदन और स्वागत किया गया। समारोह में शामिल लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की खुशियां बांटी और उत्सव का आनंद लिया।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।