होली व रमजान को लेकर डीएम व एसपी ने परतावल में किया फ्लैग मार्च

होली व रमजान को लेकर डीएम व एसपी ने परतावल में किया फ्लैग मार्च
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क : होली व माह-ए-रमजान के दृष्टिगत जिले में शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने तथा त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने गुरुवार को कस्बा परतावल में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के साथ ही आमजन से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की गई।
फ्लैग मार्च के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि सभी लोग आपसी भाईचारे व शांति के साथ त्योहार मनाएं। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। वहीं, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
फ्लैग मार्च में एसडीएम, सीओ, कोतवाली प्रभारी सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।