नौतनवा सीआईटी कंप्यूटर वर्ल्ड में तीन दिवसीय पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला संपन्न

नौतनवा सीआईटी कंप्यूटर वर्ल्ड में तीन दिवसीय पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला संपन्न
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के सीआईटी कंप्यूटर वर्ल्ड कॉलेज में सीमावर्ती क्षेत्र के शिक्षित युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने और आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित तीन दिवसीय मोटिवेशनल कैंप का समापन धूमधाम से हुआ। कार्यशाला के अंतिम दिन उपस्थित अतिथियों ने छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर सतीश आनंद ने अपने तेजस्वी संबोधन से बड़ी संख्या में मौजूद छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आत्मविश्वास और प्रभावी संचार कौशल किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि
समापन समारोह के मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक मुन्ना सिंह, भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल, व्यापारी नेता सीताराम अग्रहरि, अनिल चौखानी, कांग्रेस नेता वसीम खान, धर्मात्मा जायसवाल और पप्पू उर्फ चढ़ा जायसवाल उपस्थित रहे।
सीआईटी कंप्यूटर वर्ल्ड के डायरेक्टर राजीव शर्मा ने सभी अतिथियों को माला पहनाकर और कैप लगाकर स्वागत किया। इसके बाद अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और कैप देकर सम्मानित किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
सीआईटी कंप्यूटर वर्ल्ड के प्रयास और उद्देश्य
कार्यक्रम के समापन पर डायरेक्टर राजीव शर्मा ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह सीमावर्ती क्षेत्र अब भी काफी पिछड़ा हुआ है, जहां बड़ी संख्या में शिक्षित युवक-युवतियां हैं, लेकिन आत्मविश्वास और प्रभावी अभिव्यक्ति की कमी के कारण वे अपनी प्रतिभा को पूरी तरह प्रदर्शित नहीं कर पाते। उन्होंने बताया कि नौकरी के अवसर उपलब्ध होने के बावजूद, प्रेजेंटेशन स्किल्स में कमी के कारण युवाओं को असफलता का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को दूर करने के लिए कॉलेज समय-समय पर मोटिवेशनल कैंप का आयोजन करता है।
प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का सफल संचालन इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर सतीश आनंद ने किया। इस अवसर पर नगर के कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
कार्यशाला के समापन के साथ ही छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। सभी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।