बचपन स्कूल, नौतनवा में ईद का हर्षोल्लास, बच्चों ने इफ्तार और पर्व के महत्व को समझा

बचपन स्कूल, नौतनवा में ईद का हर्षोल्लास, बच्चों ने इफ्तार और पर्व के महत्व को समझा

बचपन स्कूल, नौतनवा में ईद का हर्षोल्लास, बच्चों ने इफ्तार और पर्व के महत्व को समझा
बचपन स्कूल, नौतनवा में ईद का हर्षोल्लास, बच्चों ने इफ्तार और पर्व के महत्व को समझाआई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
बचपन ए प्ले स्कूल, नौतनवा में ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को ईद से जुड़ी परंपराओं और महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। बच्चों को ईद, मस्जिद, नमाज़, रोज़ा आदि शब्दों से परिचित कराया गया, जिससे वे इस पावन पर्व की गहराई को समझ सकें।
बचपन स्कूल, नौतनवा में ईद का हर्षोल्लास, बच्चों ने इफ्तार और पर्व के महत्व को समझाकार्यक्रम के दौरान बच्चे अपनी पारंपरिक ईद की पोशाक में बहुत सुंदर लग रहे थे। सभी बच्चों ने आपस में गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और भाईचारे का संदेश दिया। इस दौरान स्कूल डायरेक्टर अंजली ने सभी को ईद की बधाई देते हुए कहा, “ईद का पर्व प्रेम, मिठास और भाईचारे का प्रतीक है। यह पर्व हमें सिखाता है कि हम एक-दूसरे के प्रति मधुरता और सद्भावना बनाए रखें।”
बच्चों के लिए विशेष रूप से भोजन की व्यवस्था की गई, जहां उन्होंने एक साथ बैठकर इफ्तार के सही मायने को समझा। डायरेक्टर अंजली ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों को पर्वों की महत्ता को व्यावहारिक रूप से सीखने का अवसर मिलता है। जब हम कोई कार्य स्वयं अनुभव करते हैं, तो वह हमें हमेशा याद रहता है। इस आयोजन ने बच्चों के मन में ईद का एक मधुर और अमिट प्रभाव छोड़ा।
बचपन स्कूल, नौतनवा में ईद का हर्षोल्लास, बच्चों ने इफ्तार और पर्व के महत्व को समझाइस आयोजन में शरन्या, मृदुल, रियान, दिव्यांश, मिष्टी, कृतिका, रितिका, देवांश, महीरा, प्रियांश, योगिता, अर्पित, सामर्थ, पार्थनील, विराट, अनाया, आरुषि, गुरनीत, तारिक आदि बच्चे शामिल थे। वहीं, शिक्षकों में साक्षी, साक्षी पांडे, श्रद्धा, मोनिका, कृतिका, रिंकल, निकिता, प्रियंका, प्रीती, ईशा, मनिता, हर्षिता आदि ने अपनी भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के समापन पर सभी ने मिलकर आपसी भाईचारे और सद्भाव का संदेश दिया।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Translate »
    Breaking news

    ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए