नेपाल: भैरहवां में राष्ट्र संस्था और राजा के समर्थन में विशाल मोटरसाइकिल रैली

नेपाल: भैरहवां में राष्ट्र संस्था और राजा के समर्थन में विशाल मोटरसाइकिल रैली

नेपाल: भैरहवां में राष्ट्र संस्था और राजा के समर्थन में विशाल मोटरसाइकिल रैली
गौरव बोहरा के नेतृत्व में जुटे हजारों समर्थक
आई एन न्यूज भैरहवां/ नेपाल:
रुपंदेही, नवलपरासी, कपिलवस्तु । नेपाल में राष्ट्र संस्था और राजशाही के समर्थन में आज गौरव बोहरा के नेतृत्व में एक भव्य मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में रूपंदेही, नवलपरासी और कपिलवस्तु जिलों के बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और सामूहिक रूप से एकत्रित होकर राजा के समर्थन में नारे लगाए।
नेपाल के पूर्व राजा की तस्वीर के साथ
यह मोटरसाइकिल रैली विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी, जहां लोगों ने राष्ट्रीय झंडे लहराए और नेपाल की एकता व संप्रभुता की रक्षा के लिए राजशाही की वापसी की मांग की। गौरव बोहरा ने कहा कि नेपाल की स्थिरता, विकास और राष्ट्रीय पहचान को बनाए रखने के लिए राजशाही ही एकमात्र समाधान है।
रैली में युवाओं के साथ महिलाएं भी बढ़-चढ़कर शामिल हुए। समर्थकों ने “राजा आऊ देश बचाऊ” और “राष्ट्र संस्था जिन्दाबाद” जैसे नारे लगाकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
यह रैली शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, लेकिन इसके संदेश ने नेपाल की राजनीति में एक नई बहस को जन्म दे दिया है। आयोजकों का कहना है कि वे राष्ट्र संस्था और राजशाही के समर्थन में आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।
रूपंदेही/ नेपाल।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Translate »
    Breaking news

    ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए