चेयरमैन सोनौली ने आइडियल पब्लिक स्कूल के बच्चो को दिए एक्सीलेंस सर्टिफिकेट

चेयरमैन सोनौली ने आइडियल पब्लिक स्कूल के बच्चो को दिए एक्सीलेंस सर्टिफिकेट
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: आइडियल एवं जी आइडियल पब्लिक स्कूल, सोनौली में वार्षिक परीक्षा के अंक पत्र एवं एक्सीलेंस सर्टिफिकेट का वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कक्षा 8 में रिया जायसवाल, कक्षा 7 में काजल अग्रहरी, कक्षा 6 में अनन्या यादव, सिद्धि जायसवाल, अरुण यादव, आंचल अग्रहरी, आराध्या, सिराजुद्दीन, अर्पिता मद्धेशिया, मैविस, एवं शिफा खातून को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में जी आइडियल पब्लिक स्कूल में प्रथम स्थान पाने वाले अजमत फातमा, रोकैया बानो, ओबैद अहमद, आयुष प्रजापति, उमैर अहमद, आयशा खातून, इंशा खान, अम्बर गौर, अलीजा, एवं अविका को अंक पत्र एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले शमा खातून, प्रीति चौरसिया, रेयांश जायसवाल, आलिया अंजुम, देवांशी, श्रेजल, एवं सादिक को भी प्रमाण पत्र दिए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष हबीब खान, एसएसबी के इंस्पेक्टर, प्रबंधक अहमद हुसैन, एवं प्रधानाचार्य जुनेद अहमद तथा नरेंद्र मणि त्रिपाठी उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसएसबी इंस्पेक्टर ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आगे बढ़ने के मंत्र दिए।
कार्यक्रम का संचालन यशवंत सिंह ने किया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं सर्वेश पाण्डेय, दिनेश यादव, इंद्रजीत यादव, समीर अहमद, संदीप पांडेय, दिवाकर मिश्रा, प्रवीन पांडेय, आनंद, श्याम सिंह, शारिक खान, आसिफ खान, रोहिणी छेत्री, कंचन पांडे, सिम्मी वर्मा, तृप्ति छेत्री, शबनम, आलिया, शिवांगी, पूजा, आरती, मोनिका, एवं शिवानी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।