नवरात्र पर विधायक ऋषि त्रिपाठी द्वारा नौतनवा में भव्य फलाहार कार्यक्रम आज

नवरात्र पर विधायक ऋषि त्रिपाठी द्वारा नौतनवा में भव्य फलाहार कार्यक्रम आज

आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ऋषि त्रिपाठी द्वारा आज मंगलवार को क्षेत्रवासियों के लिए भव्य फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम नौतनवा कस्बे के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज के समीप स्थित एक मैरेज हॉल में संपन्न होगा।
इस कार्यक्रम में नौतनवा और लक्ष्मीपुर ब्लॉक के बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेगे और फलाहार कर भजन कार्यक्रम में शामिल होगें। श्रद्धालु माँ दुर्गा की आराधना कर सुख-समृद्धि की कामना करेगें। विधायक नौतनवा ने कहा कि नवरात्र श्रद्धा और भक्ति का पर्व है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंकर माँ भगवती का आशीर्वाद प्राप्त करें।
बता दे की इस आयोजन को भव्य बनाने में ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया पूरी तरह से जुटे हुए हैं।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।