नौतनवा में भव्य फलाहार कार्यक्रम, गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल

चैत्र नवरात्र रामनवमी पर नौतनवा में भव्य फलाहार कार्यक्रम, गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल

आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
चैत्र नवरात्र, रामनवमी के पावन अवसर पर नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ऋषि त्रिपाठी द्वारा एक भव्य फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन नौतनवा कस्बे के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज के समीप स्थित एक मैरेज हॉल में संपन्न हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस आयोजन की सबसे खास बात यह रही कि हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई समुदाय के लोगों ने एक साथ फलाहार कर गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल पेश की। नौतनवा में पहली बार इस प्रकार के सामूहिक आयोजन को देखकर सभी धर्मों के लोगों ने इसकी सराहना की।
फलाहार कार्यक्रम में नौतनवा और लक्ष्मीपुर ब्लॉक के बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। उन्होंने मां दुर्गा की आराधना कर सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम का आकर्षण तब और बढ़ गया जब विभिन्न धर्मों के लोगों ने मिलकर प्रसाद स्वरूप फलाहार ग्रहण किया। विधायक ऋषि त्रिपाठी के इस प्रयास को सभी ने सराहा और इसे एकता और भाईचारे की मिसाल बताया।
कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु और विधायक समर्थक मौजूद रहे। खासकर युवाओं में विधायक के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही। करीब तीन घंटे तक लगातार विधायक के साथ सेल्फी का दौर चलता रहा। हर व्यक्ति अपने जनप्रतिनिधि के साथ तस्वीर लेने के लिए उत्साहित दिखा।
विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में एकता और सौहार्द का संदेश देते हैं। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम जारी रखने की बात कही। श्रद्धालुओं और समर्थकों ने इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस आयोजन ने नौतनवा में धार्मिक सौहार्द और एकता की नई मिसाल कायम की, जिससे पूरे क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा और सामाजिक समरसता का संचार हुआ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से फरेंदा नगर पंचायत के अध्यक्ष राजेश जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया, नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी, सोनौली नगर पंचायत अध्यक्ष हबीब खान, सूरज राय, चंद्र प्रकाश मिश्रा लक्ष्मीपुर, भाजपा नेता प्रदीप सिंह, ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मीपुर, दीपू पांडे सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश