नौतनवा के एबी इंटरनेशनल स्कूल में साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के विजेताओं को किया गया सम्मानित

नौतनवा के एबी इंटरनेशनल स्कूल में साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के विजेताओं को किया गया सम्मानित
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा एबी इंटरनेशनल स्कूल में आज साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF) के प्रथम राउंड में विजयी रहे विद्यार्थियों के लिये एक भव्य अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गुड्डू खान उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों को गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि को बैज लगाकर और बुके देकर की गई। इसके पश्चात स्कूल के चीफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री बी. के. त्रिपाठी और गुड्डू खान द्वारा माँ सरस्वती की वंदना, दीप प्रज्वलन और पुष्पार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया ।
अवार्ड दो श्रेणियों में वितरित किए गए — “अवॉर्ड ऑफ डिस्टिंक्शन” और “अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस”, जो कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों को प्रदान किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री खान ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और शिक्षकों सहित स्कूल प्रबंधन की सराहना की।
विद्यालय के प्रिंसिपल एम.डी. डोनी ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन डायरेक्टर अंजली ने किया, जिनका सहयोग शोभना मैम ने किया। ज़की ने उपस्थित लोगों को साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के उद्देश्यों और कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी दी।
डायरेक्टर अंजली ने कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी लोगों का आभार जताया और बच्चों की मेहनत को सलाम किया। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय की सबसे छोटी कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
अंत में डायरेक्टर अंजली ने विद्यालय परिवार को प्रेरणास्पद संदेश देते हुए कहा —”मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे।”
इस अवार्ड समारोह ने बच्चों के आत्मविश्वास को नई उड़ान दी और उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान किया, जिससे भविष्य में ऐसे आयोजनों को और प्रोत्साहन मिलेगा।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।