रामलला जन्मोत्सव पर नौतनवा में श्रद्धालुओं ने देखा सूर्य तिलक का सीधा प्रसारण

रामलला जन्मोत्सव पर नौतनवा में श्रद्धालुओं ने देखा सूर्य तिलक का सीधा प्रसारण
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
अयोध्या में भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर नौतनवा नगर में भी श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। स्थानीय ठाकुर मंदिर में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में नगर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भजन-कीर्तन के माध्यम से प्रभु श्रीराम का गुणगान किया।
इस विशेष अवसर पर ठाकुर मंदिर में लगे एलईडी स्क्रीन के माध्यम से श्रद्धालुओं ने अयोध्या में आयोजित हो रहे सूर्य तिलक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। जैसे ही सूर्य की किरणें रामलला के मुकुट पर पड़ीं, वैसे ही श्रद्धालुओं के चेहरों पर आस्था और आनंद की लहर दौड़ गई। पूरा मंदिर जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा।
नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष श्री बृजेश मणि त्रिपाठी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि “श्रीराम हमारे जीवन के आदर्श हैं, उनके चरित्र से हमें मर्यादा, संयम और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा मिलती है।”
कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया और रामभक्ति में लीन श्रद्धालुओं ने भावपूर्ण कीर्तन के साथ इस पुण्य अवसर को यादगार बना दिया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जगदीश गुप्त, राहुल दुबे, पप्पू उर्फ चड्डा, रतन गुप्त सहित तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे।
महराजगंज– उ०प्र०।