पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी और सहयोगी अजीत पांडेय ईडी के हत्थे चढ़े

पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी और सहयोगी अजीत पांडेय ईडी के हत्थे चढ़े
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क: पूर्व मंत्री स्व. हरिशंकर तिवारी के बेटे और सपा के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ गंगोत्री इंटरप्राइजेज लिमिटेड के निदेशक अजीत पांडेय को भी हिरासत में लिया गया। ईडी ने गोरखपुर, लखनऊ, नोएडा और मुंबई समेत देशभर के 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी।
जांच में सामने आया कि गंगोत्री इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले सात बैंकों के कंसोर्टियम से 1129.44 करोड़ रुपये की क्रेडिट सुविधा ली और 754.24 करोड़ रुपये की हेराफेरी कर दी। नवंबर 2023 में ईडी ने विनय तिवारी की 72.08 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की थीं। मामला सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर दर्ज हुआ था और ईडी ने मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की।
गोरखपुर –उत्तर प्रदेश।