सोनौली टैक्सी पार्किंग स्टैंड वसुली एक सप्ताह से बंद, लाखों के राजस्व का नुकसान

सोनौली टैक्सी पार्किंग स्टैंड वसुली एक सप्ताह से बंद, लाखों के राजस्व का नुकसान
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित आदर्श नगर पंचायत सोनौली का ठेका पार्किंग स्टैंड पिछले एक सप्ताह से बंद पड़ा है। ठेका अवधि समाप्त हो जाने के बाद अब तक नए सत्र के लिए स्टैंड की नीलामी नहीं हो सकी है, जिससे नगर पंचायत को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो चुका है।
स्थानीय लोगों के बीच स्टैंड की नीलामी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। सभी की नजर इस पर टिकी है कि नीलामी की प्रक्रिया कब पूरी होगी और ठेका कब मिलेगा।
इस संबंध में नगर पंचायत सोनौली के अधिशासी अधिकारी राहुल यादव ने जानकारी दी कि फिलहाल प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है, जिसमें नगर पंचायत के सभी कर्मचारी लगे हुए हैं। यही कारण है कि स्टैंड की नीलामी समय से नहीं हो सकी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अति शीघ्र ठेका देने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
स्थानीय व्यापारियों और वाहन चालकों का कहना है कि स्टैंड के बंद रहने से न केवल नगर पंचायत को नुकसान हो रहा है, बल्कि पार्किंग व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। लोगों ने नीलामी प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।