नौतनवा के बचपन स्कूल में नन्हे बच्चों ने धूमधाम से मनाया बैसाखी पर्व

नौतनवा के बचपन स्कूल में नन्हे बच्चों ने धूमधाम से मनाया बैसाखी पर्व
आई एत न्यूज नौतनवां डेस्क:
स्थानीय बचपन प्ले स्कूल में आज बैसाखी का पर्व बड़े हर्षोल्लास और सांस्कृतिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को बैसाखी पर्व के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
शिक्षकों ने बच्चों को सिंख, खालसा, गुरु, फसल, पंजाब, हिन्दू जैसे शब्दों से परिचित कराते हुए बताया कि बैसाखी न केवल सिख धर्म का प्रमुख पर्व है बल्कि यह एक कृषि उत्सव भी है। यह दिन किसानों द्वारा अपनी नयी फसल के लिए ईश्वर का धन्यवाद अर्पित करने का प्रतीक है।
बच्चों ने इस अवसर पर रंग-बिरंगी नयी पोशाकें पहन रखी थीं, जिससे वे बहुत ही सुंदर और आकर्षक लग रहे थे। उनके चेहरों पर उल्लास और उत्साह झलक रहा था। कार्यक्रम में बच्चों ने पर्व से जुड़ी कविताएं, गीत और नृत्य प्रस्तुत किए।
स्कूल की डायरेक्टर अंजली ने सभी को पर्व की शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को हमारे देश की समृद्ध संस्कृति, सभ्यता और परंपराओं से जोड़ने में मदद मिलती है।
इस आयोजन में बच्चों अनन्या, आरुहि, सूर्यांश, देवांश, मृदुल, वेदिका, आरुषि, मरियम, वेदांश, रेयान, शरन्या, इशविका, सामर्थ, दिव्यांशी, अफीफा आदि ने भाग लिया। वहीं शिक्षिकाओं में साक्षी पांडे, मोनिका, प्रियंका, कृतिका, वैष्णवी, निकिता, मनिता, ईशा, प्रीती, रिंकल, श्रद्धा आदि की विशेष भूमिका रही।
कार्यक्रम का समापन मिठाइयों के वितरण और पारंपरिक नृत्य के साथ किया गया।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।