उपमुख्यमंत्री से विधायक नौतनवां ने की मुलाक़ात,जाने अब क्या होने जा रहा कार्य

उपमुख्यमंत्री से विधायक नौतनवां ने की मुलाक़ात,जाने अब क्या होने जा रहा कार्य
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ऋषि त्रिपाठी ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए नौतनवा एवं लक्ष्मीपुर ब्लॉक परिसरों में सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु अनुरोध पत्र सौंपा।
विधायक श्री त्रिपाठी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि इन दोनों ब्लॉक परिसरों में सामुदायिक भवन की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है, जिससे स्थानीय जनता को सरकारी कार्यक्रमों, जनसभाओं एवं सामाजिक आयोजनों के लिए उचित स्थान मिल सके। उन्होंने उप मुख्यमंत्री से इन परियोजनाओं के शीघ्र स्वीकृति की मांग की।
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधायक ऋषि त्रिपाठी को आश्वस्त किया कि जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।
यह मुलाक़ात विधायक ऋषि त्रिपाठी के विकासोन्मुखी प्रयासों का एक और उदाहरण है, जो निरंतर अपने क्षेत्र की समस्याओं और आवश्यकताओं को सरकार के समक्ष मजबूती से रख रहे हैं।
महाराजगंज–उत्तर प्रदेश।