आयुष्मान भारत’ योजना से 10 करोड़ से अधिक लोगों को मिला लाभ: सीएम योगी

आयुष्मान भारत’ योजना से 10 करोड़ से अधिक लोगों को मिला लाभ: सीएम योगी
आई एन न्यूज लखनऊ डेस्क:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि राज्य में ‘आयुष्मान भारत’ योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक लोग सीधे-सीधे लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच और गरीबों की चिंता का प्रतिफल बताया।
मुख्यमंत्री योगी ने अपने संदेश में कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में ‘आयुष्मान भारत’ योजना ने उत्तर प्रदेश में अब तक 10 करोड़ से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा की ढाल प्रदान की है। यह ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के संकल्प को साकार करता है।”
उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के अंतर्गत अब तक लाखों परिवारों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिली है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को राहत मिली है। राज्य सरकार की ओर से योजना के क्रियान्वयन की निगरानी निरंतर की जा रही है ताकि कोई पात्र व्यक्ति इससे वंचित न रह जाए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि योजना से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी और सरल बनाई जाएं, जिससे आम नागरिकों को इसका अधिकतम लाभ मिल सके।
आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को सालाना 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज विभिन्न सरकारी व निजी अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाता है।
राज्य सरकार के अनुसार, उत्तर प्रदेश इस योजना के क्रियान्वयन में अग्रणी राज्यों में से एक बन चुका है।
उत्तर प्रदेश।