सोनौली में हनुमान जन्मोत्सव, आज होगा भव्य जागरण, भंडारा व सम्मान समारोह

सोनौली में हनुमान जन्मोत्सव, आज होगा भव्य जागरण, भंडारा व सम्मान समारोह
आई एन न्यूज, सोनौली डेस्क:
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित आदर्श नगर पंचायत सोनौली में श्री हनुमान जयंती के पावन अवसर पर श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। नगर को पूरी तरह से भगवा ध्वजों, पताकाओं और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया है, जिससे संपूर्ण क्षेत्र में धार्मिक आस्था का एक अनुपम दृश्य उपस्थित हो गया है। रात के समय इन सजावटों की रौशनी नगर की शोभा को और भी निखार रही है।
हनुमान सेवा समिति के बैनर तले आज रविवार की शाम नगर के एक भव्य मैरिज हॉल में श्री हनुमान जागरण, विशाल भंडारा, तथा वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस विशेष कार्यक्रम में नगर की महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे भारी संख्या में भाग ले रहे हैं और श्री हनुमान जी के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बन रहा है।
कार्यक्रम आयोजकों द्वारा नगरवासियों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें और जागरण में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित करें। साथ ही क्षेत्र के गणमान्य वरिष्ठ नागरिकों को इस पावन अवसर पर सम्मानित किया जाएगा, जिससे सामाजिक समरसता और पारस्परिक सम्मान को बल मिलेगा।
इस आयोजन को सफल बनाने में हनुमान सेवा समिति के प्रमुख पदाधिकारी —
नंदकिशोर मद्धेशिया, बैजू यादव, श्रीनेवास जायसवाल, पंकज जायसवाल, राजकुमार नायक, राजू पटवा, नीरज गुप्ता, आकाश अग्रहरि, प्रवीन मद्धेशिया — सहित नगर के अन्य गणमान्य नागरिकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
श्री हनुमान जन्मोत्सव पर यह आयोजन केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह सामाजिक एकता, सांस्कृतिक समरसता और भाईचारे का भी एक सशक्त संदेश दे रहा है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।